हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हटवाड़ इलाके के कोट गांव में एक गुब्बारा मिलने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जब जमीन पर पड़े इस गुब्बारे को देखा, तो पहले तो उन्होंने इसे सामान्य गुब्बारा समझा, लेकिन जैसे ही उस पर लिखे बड़े अक्षरों में PIA नजर आया तो लोग हैरान रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह आसपास खेतों की ओर पैदल जाते समय यह गुब्बारा दिखाई दिया। गुब्बारे पर ‘PIA’ लिखा देखकर उन्होंने पहले इसे छूने से परहेज किया। ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी। पंचायत सदस्यों ने भी स्थिति को देखते हुए बिना देरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लिया घुमारवीं थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्र में भी पूछताछ कर रही है कि क्या किसी और ने ऐसे गुब्बारे देखे या उनकी दिशा के बारे में कोई जानकारी मिली है। गांव के लोगों का कहना है कि गुब्बारे के पाकिस्तान की एयरलाइन का नाम लिखा होने के कारण सभी में एक तरह की बेचैनी और जिज्ञासा पैदा हो गई। बुजुर्ग ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कभी-कभार मौसम के बदलते रुख के साथ दूर-दराज के देशों के गुब्बारे सीमावर्ती इलाकों में पाए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस गांव में ऐसा पहली बार हुआ है। पुलिस ने गुब्बारे को जांच के लिए भेज दिया है और संबंधित एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।