विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ने किन्नौर की संस्कृति को बढ़ावा देने और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत रिकांगपिओ की खाली दीवारों पर भित्ति चित्रकारी की जा रही है। इसी क्रम में रिकांगपिओ में ‘वी लव किन्नौर’ थीम पर 25 फीट × 15 फीट का एक नया म्यूरल पूरा किया गया है। यह शहर की सबसे बड़ी सार्वजनिक दीवार चित्रकलाओं में से एक है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौंदर्यीकरण साडा सचिव एवं एसडीएम कल्पा अमित कल्थाईक ने बताया कि भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संबंधी जागरूकता से संबंधित चित्रकारी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल किन्नौर की संस्कृति को बढ़ावा देगी और स्थानीय चित्रकारों को भी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगी। रिकांगपिओ की दीवारों पर चित्रकारी करने वाली टीम में लीड आर्टिस्ट शेखर गायकवाड़, कलाकार नेगी स्टैनी और जेडेप्पा शामिल हैं। सहायक कलाकारों के रूप में निशांत एवं ललित भी इस परियोजना का हिस्सा हैं।

Spread the love