चंडीगढ़-रोपड़ हाईवे पर कुराली बाइपास पर एक लड़की द्वारा ट्रक ड्राइवर को किडनैप कर लूटने का मामला सामने आया। आरोपियों में लड़की के साथ 3 अन्य लोग शामिल थे। आरोप है कि लड़की ने पहले खुद के और फिर पीड़ित के कपड़े फाड़े और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ड्राइवर के पास से नकदी, एटीएम कार्ड ले लिए। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले पीड़ित जुरनस अली ने आरोपियों के चंगुल से बचने के बाद पुलिस को शिकायत दी। कुराली थाने के एसएचओ सिमरन सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर पहचान कर रही है। पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि नकदी लूटने के बाद आरोपियों ने करीबदस हजार रुपए एटीएम कार्ड से निकलवा लिए। आरोपियों ने इसके बाद अपनी कार में उसके एटीएम कार्ड से तेल डलवाया और अस्सी हजार रुपए खाते से निकालकर हरियाणा नंबर की कार में फरार हो गए। सिलसिलेवार रूप में जानें पूरा मामला… वाहन व अन्य सारी जानकारी पुलिस को सौंपी
पीड़ित ने पुलिस को एटीएम ट्रांजैक्शन के समय, पेट्रोल पंपों के स्थान और आरोपियों के वाहन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।