बलराम गौड़ा एलटीटी–विशाखापट्टनम ट्रेन में बैठकर घर लौट रहा था। लेकिन वह बीच रास्ते तंदूर स्टेशन पर उतर गया और यही बात परिवार को बिलकुल पता नहीं थी। उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आने लगा। घरवाले सोचते रहे कि शायद वह किसी और जगह काम करने चला गया होगा। 

Spread the love