हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ‘जन संकल्प कार्यक्रम’ ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम पर तीखा हमला बोलते हुए नौटंकी बताया। BJP के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल और पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा- तीन साल की नाकामियां छिपाने के लिए कांग्रेस अब कार्यक्रमों के नाम बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। राकेश जमवाल ने तंज कसते हुए कहा- जो सरकार तीन साल में एक भी ठोस उपलब्धि खड़ी न कर सकी, वह अब विजन-संकल्प के नाम पर नया तमाशा रच रही है। सरकार पहले इसे ‘जश्न’ बता रही थी। किरकिरी होने पर इसे ‘विजन रैली’ और अब ‘जन संकल्प कार्यक्रम’ बताने लगी है। उन्होंने कहा- विजन और संकल्प तो शुरुआत में लिए जाते हैं, तीन साल की नाकामी के बाद नहीं। राकेश ने कहा- तीन सालों में एक भी नई योजना शुरू नहीं की गई, उल्टा पूर्व सरकार की योजनाएं दम तोड़ चुकी है। यही वजह है कि अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं मिल रहा। शगुन योजना बंद पड़ी है। युवा, महिला, किसान, कर्मचारी, पेंशनर हर वर्ग सरकार से निराश है। जब जनता सवाल पूछने लगी है तो सरकार जश्न और संकल्प की आड़ लेकर असफलताओं को छिपा रही है। बिक्रम ठाकुर का पलटवार पूर्व उद्योग मंत्री और विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा- सुक्खू गवर्नमेंट हिमाचल के इतिहास की ‘सबसे फेलियर’ सरकार साबित हुई है। सीएम सुक्खू के हालिया बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस चाहे वॉल्वो में घूमे या जम्बो-जेट में आए, 2027 में उतरना उन्हें पैदल ही पड़ेगा।’ उन्होंने आरोप लगाया- केंद्र से मिले फंड का सही उपयोग नहीं हुआ और परियोजनाएं अटकी पड़ी हैं। पालमपुर यूनिवर्सिटी और धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं में देरी को उन्होंने ‘सरकार की अकर्मण्यता’ करार दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और अनुसंधान के अवसर घटे हैं और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रफ्तार थम गई है। हर वर्ग में असंतोष पूर्व मंत्री ने कहा कि किसान, कर्मचारी, युवा, हर वर्ग आंदोलित है। सरकार का ध्यान जनता पर नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा नेताओं पर केंद्रित रहा है। तीन साल में सरकार ने विकास नहीं, सिर्फ निराशा दी है। इस सरकार में केवल सीएम सुक्खू के मित्र ही खुश है।

Spread the love