हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में सियासी तनाव बढ़ गया है। ऊना से कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्तपाल रायजादा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर तीखे हमले बोले। रायजादा ने अपनी ही सरकार के दूसरे सबसे बड़े नेता पर सवाल खड़े करते हुए कहा- मंत्री कहते हैं कि मेरे न तो क्रेशर, न होटल, न कोई काम है। रायजादा ने कहा- जब आप खुद कहते हैं कि आपका कोई कारोबार नहीं, तो फिर इतना बड़ा तामझाम कैसे चल रहा है? जनता को भी यह समझना चाहिए। डिप्टी सीएम के इस बयान पर रायजादा भड़क उठे हैं। दो दिन पहले भी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कांग्रेस-भाजपा के नेताओं की सच्चाई सामने लाने की चेतावनी दी थी। आशू पूरी की हत्या का मामला भी लाया सामने रायजादा ने हाल ही में मारे गए आशू पूरी का भी जिक्र किया। ज्ञात रहे कि आशू पूरी की दो सप्ताह पहले गोली मारकर रायजादा के होटल में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने कई आरोप लगाए थे। रायजादा ने कहा- “आशू पूरी गरीबों का सहारा था। उसने गरीब लड़कियों की शादी करवाई। कई गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाया। ऐसे व्यक्ति को कुछ नेता चोर कहते हैं। सिर्फ किसी के कह देने से कोई चोर नहीं हो जाता।”पूर्व विधायक ने कहा- वह सबके रिकॉर्ड और प्रूफ इकट्ठा कर रहे हैं और आने वाले दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताएंगे कि ‘असली चोर कौन है’। भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर भी निशाना रायजादा ने भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर भी तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग और गलत अलॉटमेंट के रिकॉर्ड जुटा रहे हैं। कम से कम 15-20 दुकानें ऐसी हैं जिनमें भारी गड़बड़ियां हुई हैं। इनके सबूत मैं जल्द सामने लाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता इस मामले को गलत दिशा में ले जाकर तथ्य छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीति में नई दरार या अंदरूनी खींचतान? रायजादा के बयानों ने कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान को भी उजागर कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डिप्टी सीएम पर इस तरह खुलकर हमला बोलना पार्टी की अंदरूनी राजनीति को और तीखा कर सकता है। रायजादा ने संकेत दिया कि वह आने वाले कुछ दिनों में और बड़े खुलासे करेंगे। इससे हिमाचल की राजनीति में नई सरगर्मियां तेज होने की संभावना है। सीएम सुक्खू के करीबी है रायजादा रायजादा को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है। सुक्खू ने ही रायजादा को बीते साल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाई थी। उन्होंने ही रायजादा का नाम टिकट के लिए आगे किया था। हालांकि, तब वह बीजेपी के अनुराग ठाकुर से चुनाव हार गए थे।