कैथल जिला पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 1 किलो 45 ग्राम सुल्फा बरामद हाेने के मामले में मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है, जो कैथल में तस्करों को आगे बेचने के लिए नशा उपलब्ध करवाता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव बरैन जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। बस स्टैंड से पकड़ा था तस्कर बता दें कि थाना ढांड पुलिस के एएसआई भान सिंह की टीम 2 नवंबर को ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत गश्त के दौरान बस स्टैंड ढांड पर मौजूद थी। वहां पर गांव टयौंठा के धर्मेंद्र सिंह काबू किया गया था। पूछताछ उपरांत आरोपी के आईसीआईसीआई बैंक कॉलोनी स्थित किराए के मकान के कमरे से 1 किलो 45 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ था। पूछताछ में सप्लायर का बताया पता आरोपी के खिलाफ थाना ढांड में मामला दर्ज करके आरोपी को छह दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की आगामी जांच करते हुए आरोपी गांव बरैन जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के पुरुषोत्तम को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि उसको यह सुल्फा पुरुषोत्तम उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love