हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे भागों में आज हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर की अधिक ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेशभर में कल मौसम साफ हो जाएगा। परसों यानी सात दिसंबर को फिर से अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में दोबारा से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से पहले 4 शहरों में तापमान माइनस, 17 जगह 5 डिग्री से नीचे और 28 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है। ताबो का तापमान माइनस 7.4 डिग्री तक गिरा लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 डिग्री तक गिर गया है। कुकुमसेरी का माइनस 4 डिग्री, समदो माइनस 3.9 और कल्पा का माइनस 0.6 डिग्री तक गिर गया है। कुल्लू के बजौरा, मनाली, सोलन और भुंतर में भी पारा जमाव बिंदू के आसपास पहुंचा गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 से 16°C के बीच, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 16 से 20°C डिग्री और निचले मैदानी इलाकों में 15 से 22°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है। कुल्लू और लाहौल–स्पीति में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। इससे ठंड में इजाफा होगा। न्यूनतम तापमान में कमी आएगी अगले सात दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। निचले इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 10°C के बीच, मध्य ऊंचाई वाले इलाकों में 0 से 8°C और अधिक ऊंचे इलाकों में माइनस 2 से माइनस 8°C के बीच रात का पारा रहने का पूर्वानुमान है। किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल की तुलना में काफी गिरावट होगी। लाहौल स्पीति के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आएगी। मंडी-बिलासपुर में कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने मंडी और बिलासपुर जिला में आज और कल घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। इसके अलावा सोलन, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर के निचले इलाकों में भी कोहरा छाने का पूर्वानुमान है।

Spread the love