असम सरकार ने आतंकी संगठनों JMB, ABT और AQIS से जुड़े किसी भी ‘जिहादी’ साहित्य और डिजिटल कंटेंट के प्रकाशन, बिक्री, वितरण और संग्रह पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। BNSS की धारा 98 के तहत लगाए गए इस प्रतिबंध का उद्देश्य युवाओं को कट्टरपंथी प्रचार से बचाना बताया गया है।