कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने छलाल गांव में छापेमारी कर 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद किया है। इस मामले में एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को चरस की बड़ी खेप की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने गांव में एक टीन शेड में दबिश दी। यहां से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की गई। यह कार्रवाई नशा माफिया के खिलाफ पुलिस के अभियान का हिस्सा है। आरोपी की पहचान नेपाल निवासी हिमाल मगर पुत्र रामधन मगर के रूप में हुई है। मणिकर्ण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (SP) कुल्लू ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस के स्रोत, सप्लाई नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य तस्करों का पता लगाया जा सके। यह बरामदगी इस वर्ष की सबसे बड़ी चरस की खेपों में से एक है।