हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह बाजार में मंगलवार देर रात नीलम जनरल स्टोर में आग लग गई। इस हादसे में दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है। देर रात पुलिस चौकी से मिली सूचना
दुकान मालिक खंडेश्वर ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे उन्हें पंडोह पुलिस चौकी से आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पूरी दुकान आग की लपटों में घिरी हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। सात से आठ लाख रुपए का नुकसान
खंडेश्वर के अनुसार, दुकान में लगभग सात से आठ लाख रुपए का सामान था, जो पूरी तरह से नष्ट हो गया। उन्होंने आशंका जताई कि छह-सात दिन पहले बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
पंडोह चौकी में तैनात एएसआई दीपक कुमार ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को आग की जानकारी मिली। तुरंत फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया और आसपास की दुकानों को सुरक्षित रखा। आग लगने के कारणों की जांच जारी
आगजनी का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
पंडोह बाजार के जनरल स्टोर में लगी आग:7 लाख रुपए कीमत का सामान जला; शॉर्ट सर्किट का अंदेशा, जांच जारी