अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी भावना ठाकुर का सोमवार को मंडी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिला मंडी कबड्डी एसोसिएशन ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ भावना ठाकुर का स्वागत किया गया। जिला कबड्डी संघ मंडी ने उन्हें और उनके माता-पिता को शॉल, टोपी व हार पहनाकर सम्मानित किया। नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और खेल प्रेमी इस अवसर पर मौजूद रहे। एक करोड़ इनाम, नौकरी देने की मांग जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम लाल ठाकुर और सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी की बेटी भावना ठाकुर ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि भावना ठाकुर ने साल 2015 में कबड्डी के गुर सीखे और हाल ही में विश्व कप जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस तरह क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपए और नौकरी देने की बात की गई है। उसी तर्ज पर महिला कबड्डी में भारत को विश्व विजेता बनाने वाली हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ियों को भी नौकरी और ईनामी राशि देने की घोषणा की जाए। सीएम ने दिया नकद इनाम का आश्वासन भावना ठाकुर ने अपने स्वागत के लिए सभी खेल प्रेमियों और कबड्डी संघ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात हुई थी, जहां उन्हें नकद पुरस्कार और नौकरी देने का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि भावना ठाकुर ने हाल ही में बांग्लादेश में हुई अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस जीत के बाद देश सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।

Spread the love