हिमाचल के चंबा जिला की चुराह विधानसभा से भाजपा विधायक हंसराज पर लगे यौन शोषण के आरोप मामले में जनवादी महिला समिति ने मंगलवार को शिमला में प्रदर्शन किया और हंसराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समिति ने विधायक को मिली जमानत रद्द करने, इसकी जांच के लिए रिटायर उच्च अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित करने और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव फालमा चौहान कहा- विधायक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए, मामले में निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है। उन्होंने कहा- पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विधायक की जमानत रद्द की जानी चाहिए। विधायक को गिरफ्तार किया जाए: फालमा फालमा चौहान ने कहा- जनवादी महिला समिति ने आज इस मामले में प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा- भाजपा विधायक पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जनवादी महिला समिति ने चेतावनी दी कि यदि यौन शोषण मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। विधायक प्रभावशाली व्यक्ति: फालमा फालमा ने कहा- विधायक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह अपने दबदबे का इस्तेमाल कर जांच को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तरीय जांच जरूरी है। गवाहों पर दबाव डाला जा सकता है। इसी दबाव की वजह से पीड़िता एक बार अपने बयान से मुकर चुकी है। बता दें कि चंबा की एक युवती ने हंसराज पर यौन शोषण के आरोप लगाए है। पीड़िता के मुताबिक जब उसका यौन शोषण किया गया तब वह नाबालिग थी। इसलिए, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है। बीते सप्ताह ही विधायक हंसराज शर्मा को इस मामले में रेगुलर जमानत मिली है। मगर इस पर जनवादी समिति भड़क उठी है और दोबारा गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

Spread the love