(ललित कुमार-पधर) डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने पधर डीएसपी आफिस में अपना पदभार सम्भाल लिया है ।वही उन्होंने पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पधर में नशा माफियों को बिल्कुल भी बक्सा नही जायगा । वही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ उपमंडल के सभी लोगों को साथ लेकर एक जागरूकता मुहिम छेड़ी जाएगी ताकि नशे के खिलाफ लोग जागरूक हो सके । वही स्कूलों के बच्चों , पंचायत प्रतिनिधियों , महिला मंडलों , युवक मंडलों , सामाजिक संस्थाओं को जागरूक करने के लिए भी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।वही उन्होंने कहा कि नशे का खात्मा जागरूकता से भी किया जा सकता है । कहा कि जब तक हम जागरूक नही होंगे तब तक नशे को खत्म नही किया जा सकता । वही उन्होंने कहा कि शराब पीकर कोई भी ड्राइवर अपने वाहनों को न चलाए ऐसे में सख्ती बरती जायेगी । वही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि उपमंडल में गस्त चलाई जाएगी ।वही उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से लोगों को बचना होगा । आजकल साइबर ठगी के लोग शिकार हो रहें है क्योंकि लोग बिना देखे अपने ओटीपी साइबर ठगों के साथ साझा कर देते है जिस कारण वे ठगी का शिकार हो जाते है जिससे बचना होगा ।दिनेश कुमार इससे पहले सकोह , सुंदरनगर सहित अन्य जगहों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

Spread the love