हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब उपमंडल के कलरूही में सड़क हादसे में स्कूल टीचर डिंपल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनके पति नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम डिंपल शर्मा अपने पति नरेश कुमार के साथ बाइक (नंबर एचपी 19 सी 32 45) पर सवार होकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनके पीछे आ रहे एक ट्रक (नंबर एचपी 19 डी 0717) ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण पति-पत्नी सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डिंपल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। नरेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार मृतका डिंपल शर्मा आदर्श नगर अंब की निवासी थीं और एक स्कूल अध्यापिका थीं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर रसीद मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद, निवासी सिद्ध चलेट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अंब अनल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।