हिमाचल के ऊना में 20 नवंबर की आधी रात हुए गोलीकांड का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में युवकों के बीच कहासुनी पहले हिंसक झड़प और फिर गोलीबारी में बदलती दिख रही है। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने वीडियो को सोशल मीडिया से तुरंत हटाने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 20 नवंबर को इस फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर मामला दर्ज किया गया था। घटना एक होटल के पास उस समय हुई थी जब वहां जन्मदिन की पार्टियां चल रही थीं। क्या दिख रहा है वीडियो में: कहासुनी कुछ सेकंड में हिंसा में बदली क्या था मामला एक निजी होटल में दो अलग-अलग जन्मदिन पार्टियां चल रही थीं। इसी दौरान दोनों समूहों के कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट और फिर खूनी संघर्ष में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि होटल से बाहर सड़क पर गोलियां चल गईं। फायरिंग में संतोषगढ़ निवासी आशु पुरी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। नागरिकों से भी वीडियो शेयर न करने को कहा डीसी ऊना, जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने सोमवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत कड़े आदेश जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गोलीकांड प्रकरण से संबंधित सभी वीडियो और मल्टीमीडिया सामग्री को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी नागरिकों, सोशल मीडिया यूजर्स, चैनल/पेज संचालकों और ग्रुप एडमिन को किसी भी प्रकार के वीडियो, रील, पोस्ट या अन्य सामग्री को तुरंत प्रभाव से हटाने के लिए कहा गया है।

Spread the love