हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नूरपुर पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत दो युवकों को 2.24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एकांत होटल के समीप नाकाबंदी के दौरान की गई। नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध युवकों को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की ये हुई पहचान गिरफ्तार युवकों की पहचान विनोदपाल पुत्र करतार सिंह, निवासी वार्ड नंबर 1, और कुणाल बंबा पुत्र बृजेश बंबा, निवासी मकान नंबर 194/2 वार्ड नंबर 2, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। नशा विरोधी अभियान जारी रहेगा थाना प्रभारी ने कहा कि नूरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य युवाओं को नशे की इस बुराई से दूर रखना और समाज को सुरक्षित बनाना है।