हिमाचल में नशा मुक्त प्रदेश का अभियान तेजी से चल रहा है। इसी अभियान के तहत जिले के रामपुर के भद्राश में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसआईयू शिमला के आईओ एएसआई पुनीत शर्मा ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ भद्राश में कपूर होम स्टे के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 3.110 किलोग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान डोला राम (38 वर्ष), पुत्र भगत राम, गांव गौरा, डाकघर दुराह, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू; मुकेश ठाकुर (34 वर्ष), पुत्र ईश्वर सिंह, गांव नीरसू, डाकघर दत्तनगर, तहसील रामपुर, जिला शिमला; और विपिन कुमार (25 वर्ष), पुत्र बांका राम, गांव नेरी, डाकघर देवनगर, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार इसी बीच, रामपुर पुलिस ने कुमारसेन में ज्यूरी के दो युवकों से 15.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। विजेंद्र सिंह, विशाल और खेखर नामक तीन युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिमला की तरफ से आ रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 15.68 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि चिट्टा मामले के दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। आगामी दिनों में इन मामलों से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।

Spread the love