कांगड़ा के धर्मशाला के मैक्लोडगंज के धर्मकोट स्थित तोशिता सेंटर क्षेत्र में सुबह करीब 6:30 बजे एक बिहारी मजदूर पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर इस क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में लगा था। वह रोजाना की तरह काम पर जाने के लिए साइट की ओर जा रहा था, तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। धर्मशाला और मैक्लोडगंज क्षेत्रों में पहले भी जंगली भालुओं और तेंदुओं के सड़क किनारे या जंगल के पास दिखाई देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। भोजन की कमी से बस्तियों में आने लगे हैं जंगली स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में भालू, सियार और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों की आवाजाही में वृद्धि हुई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शरद ऋतु में पहाड़ी क्षेत्रों में भोजन की कमी होने के कारण जंगली जानवर ऊंचे इलाकों से नीचे बस्तियों के करीब आने लगते हैं।
वन विभाग ने बढ़ाई गश्त वन विभाग ने बताया कि उनकी टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। विभाग ने लोगों को सुबह-शाम अकेले सुनसान रास्तों पर न जाने की सलाह दी है। प्रशासन ने भी आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Spread the love