शिमला के भट्टाकुफ़र में सड़क धंसने और एक बच्ची के गड्ढे में गिरने के बाद पुलिस ने फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को यह घटना ढली थाना क्षेत्र के भट्टाकुफर में हुई। शिकायतकर्ता धर्म दास (75) ने आरोप लगाया है कि एनएचएआई की चार-लेन टनल का निर्माण ‘भारत कंपनी’ द्वारा किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कंपनी द्वारा की जा रही खुदाई अवैज्ञानिक और अवैध तरीके से हो रही है। इससे उनके घर और आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं। लगातार कंपन के कारण स्थानीय लोग अपने घरों में रहने से भी भयभीत हैं। छात्रा दबकर हुई थी घायल शनिवार सुबह भट्टाकुफर में अचानक सड़क धंस गई थी, जिससे सड़क में एक बड़ा गड्ढा बन गया। इसी दौरान एचआरटीसी की बस (HP63A-8832) का टायर उसमें घुस गया। यह बस स्कूली बच्चों को लेने गई थी। इस दौरान बस में स्कूल के बच्चे चढ़ रहे थे, तभी 13 वर्षीय छात्रा अव्रिल दिप्ता गड्ढे में गिरकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से उसे बाहर निकाला। डीसी ने निरीक्षण के बाद काम रोका था वहीं, घटना के बाद उपायुक्त शिमला ने भी मौके का निरीक्षण किया था और घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी थी। वहीं, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को इस मामले में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे रखे हैं। अब वहीं के एक स्थानीय व्यक्ति ने कंपनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।