भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले से पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने अपनी पुरानी परंपरा निभाई। HPCA पदाधिकारियों ने खनियारा स्थित प्राचीन इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। रविवार को आयोजित इस पूजा में हवन और कन्या पूजन किया गया। पदाधिकारियों ने 14 दिसंबर को मौसम साफ रहने की कामना की, ताकि मैच बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। साफ मौसम और मैच के सफल संचालन की प्रार्थना की स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इंद्रुनाग को बारिश का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनके आशीर्वाद से बड़े आयोजनों के दौरान मौसम अनुकूल रहता है। इसी आस्था के चलते HPCA हर बड़े मैच से पहले इंद्रुनाग मंदिर में पूजा करती है। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में HPCA सचिव अवनीश परमार सहित एसोसिएशन के कई अधिकारी, स्थानीय लोग और क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए। मंदिर परिसर में हुए हवन में इंद्रुनाग देवता से 14 दिसंबर को साफ मौसम और मैच के सफल संचालन की प्रार्थना की गई। 14 दिसंबर को खेला जाएगा क्रिकेट मैच स्थानीय लोगों का कहना है कि HPCA की यह परंपरा आस्था का प्रतीक है। सभी क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि इंद्रुनाग देवता के आशीर्वाद से धर्मशाला स्टेडियम में पूरा मुकाबला बिना बारिश की बाधा के देखा जा सकेगा। अब पूरा क्षेत्र 14 दिसंबर को होने वाले इस टी-20 मुकाबले का इंतजार कर रहा है। देखिए पूजा-अर्चना के फोटो