दीपिका मल्होत्राः अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले पर लोगों ने सवाल उठाए हैं ।हर वर्ष दशहरा उत्सव में मेले में लोगों की भीड़ का जमावड़ा देखने को मिलता था। लेकिन कोरोना के चलते इस वर्ष दशहरा उत्सव में ऐसा सब देखने को बिल्कुल नहीं है। क्योंकि दशहरा उत्सव में धारा 144 लागू की गई है। वहीं आम लोगों का कहना है कि अगर दशहरे को नियमित रूप से चलाया जाता तो व्यापारी और स्थानीय लोगों के लिए उचित रहता। उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में प्रशासन देव संस्कृति को दबाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है।