किन्नौर में आयोजित पुलिस शहीदी स्मृति दिवस पर अपने शहीद साथियों को नमन किया। जवानों ने अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहने का संकल्प लिया है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा शहीदों की स्मृति में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। इसकी सलामी मुख्य अतिथि पुलिस किन्नौरअधीक्षक अभिषेक एस ने ली। दो मिनट मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि एसपी ने शहीद हुए जवानों के नाम पुकारे। सभी अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पिछले एक वर्ष में देशभर में ड्यूटी के दौरान 186 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। एसपी अभिषेक सेकर ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं। उनका बलिदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
1959 से शुरू हुई यह परंपरा एसपी ने बताया कि हर वर्ष 21 अक्तूबर को राष्ट्र की सुरक्षा और जनता की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को नमन किया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस की यह परंपरा वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ जवानों की याद में शुरू हुई थी।

Spread the love