सोलन में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक युवक और एक युवती को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 29.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कार्रवाई अर्की के दाड़लाघाट पुलिस ने की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। किराए के कमरे से चला रहे थे तस्करी का धंधा दाड़लाघाट पुलिस ने स्यार काटली क्षेत्र से आरोपियों को पकड़ा है। बताया गया कि पुलिस टीम दाड़लाघाट के वैटनरी मोड़ पर गश्त कर रही थी। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि स्यार काटली में एक किराए के मकान में रह रहे अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवक-युवती अपने कमरे से चिट्टा बेचने का धंधा करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और मौके पर पहुंचकर नियमानुसार तलाशी ली। दोनों की अपराधिक गतिविधियों की हो रही जांच तलाशी के दौरान उनके कमरे से कुल 29.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही अंकुश कौशल और शिवानी को गिरफ्तार कर लिया। उप-निरीक्षक हीरा सिंह, एसआईयू सोलन के रुक्का पर दाड़लाघाट थाने में यह मामला धारा 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है।