किन्नौर के एक गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लगने से दो पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। यह घटना बटूरी गांव से ऊपर रकालो नामक स्थान पर हुई। इसमें विद्या लाल और विजेंद्र की पशुशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसा ग्राम पंचायत सापनी के बटूरी गांव में हुआ। पूर्व वार्ड मेंबर अजय कुमार ने पुलिस चौकी करच्छम को इस घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दोनों पशुशालाएं पूरी तरह जल गईं। पशुशालाओं में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। गांव ऊंचाई पर होने से आग बुझाने में आई मुश्किल यह स्थान गांव से काफी ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सीमित है और सड़क सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, जिससे प्रशासनिक दलों को मौके तक पहुंचने में दिक्कतें आईं। स्थानीय 10 से 12 ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वे सफल नहीं हो सके। परिवारों को पुनर्वास की मांग सूचना पर पुलिस चौकी करच्छम ने हल्का पटवारी को भी घटना की जानकारी दी। प्रशासन ने बताया है कि राजस्व की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच करेगी। इस घटना में दोनों परिवारों का सारा सामान और पशुशालाओं का निर्माण सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों के लिए शीघ्र राहत और पुनर्वास की मांग की है।