उत्तर प्रदेश के 4 टूरिस्ट ने बीती रात को कांगड़ा के देहरा में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वॉल्वो बस रोककर ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीट की। इससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए और हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, वॉल्वो बस नंबर HP-63-8380 चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही थी और रात करीब 10.30 बजे देहरा के द्रकाटा में उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी (UK-07-FS-6066) में सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी लगाकर एचआरटीसी बस को रोका। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। ये चार आरोपी पुलिस हिरासत में सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में लिया। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें ऋषभ निवासी मुजफ्फरनगर, विकास कुमार निवासी मेरठ, राजीव कुमार निवासी मुजफ्फरनगर और उदित कुमार निवासी मुजफ्फरनगर शामिल है। बार बार ओवरटेक कर रहे थे युवक पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी शराब के नशे में थे और बस को लगातार ओवरटेक करने और रेस लगाने की कोशिश कर रहे थे। द्रकाटा के पास उन्होंने बस के आगे गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर से बहस और फिर मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। हरिपुर थाना में मामला दर्ज पुलिस ने हरिपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बस स्टाफ पर हमला बेहद निंदनीय है। सरकार और पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करने की हिम्मत न कर सकें। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की स्थानीय लोगों ने रानीताल-देहरा सड़क पर पुलिस गश्त बढ़ाने और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।

Spread the love