मंडी जिले के सुंदरनगर में रविवार शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 75 वर्षीय महिला हरदेई की मौके पर ही मौत हो गई। जब​कि बाइक चालक जितेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के समलेहू गांव में हुआ। पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार बल्ह तहसील निवासी जितेंद्र शर्मा मोटरसाइकिल लापरवाही से चला रहा था। उसने सड़क किनारे चल रही समलेहू गांव की निवासी हरदेई पत्नी श्री लक्ष्मण राम को टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई। घायल जितेंद्र शर्मा को एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जितेंद्र शर्मा पर मामला दर्ज कर लिया है। मंडी की पुलिस अधीक्षक (SP) साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

Spread the love