हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा है। मगर सात जिलों के कुछेक भागों में आज और कल हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला में कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। परसों यानी 12 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। बीते दो दिनों के दौरान भी कुछ ही क्षेत्रों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई है। ज्यादातर भागों में धूप खिली है। मनाली का तापमान नॉर्मल से 6.4 डिग्री कम प्रदेश में बीते 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री से ज्यादा का उछाल आया है। प्रदेशवासियों ने ठंड से राहत की सांस ली है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अभी भी तापमान नॉर्मल से नीचे है। मनाली का पारा अभी भी सामान्य से 6.4 डिग्री कम होने के बाद 16.4 डिग्री सेल्सियस है। न्यूनतम तापमान भी नॉर्मल से कम केलांग व मंडी का तापमान नॉर्मल से 5-5 डिग्री, हमीरपुर का 3.9 डिग्री, सोलन 3 डिग्री और शिमला का सामान्य से 1.6 डिग्री कम पारा है। इसी तरह सभी शहरों में न्यूनतम तापमान भी नॉर्मल से कम है। अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री का उछाल आएगा।

Spread the love