किन्नौर जिले के भावानगर में राजस्व, बागवानी, जनजाति विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित बस अड्डा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह नया बस अड्डा क्षेत्रवासियों और यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह के बाद, मंत्री ने तीन दिवसीय पारंपरिक जातरू उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और ऐसे आयोजनों को लोक संस्कृति, परंपराओं तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला बताया। बच्चों के झांकी को सराहा मॉडल पब्लिक स्कूल भावानगर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी की सराहना करते हुए मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने जातरू उत्सव आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और तीन लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। मंत्री ने लोगों से अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का आह्वान किया। राजस्व मंत्री ने निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट से राहत दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सतलुज नदी पर एक पुल का निर्माण किया जाएगा और सरकार का लक्ष्य है कि यह मार्ग अगले तीन महीनों में आम जनता के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए संवेदनशील और सजग है। आपदा प्रभावितों को अब राज्य आपदा प्रतिक्रिया के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार अधिकतम आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि कठिन परिस्थितियों में किसी भी परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।