करवा चौथ से एक दिन पहले शिमला जिले के रामपुर के बाजारों में दिनभर रौनक रही। खरीदारी के लिए सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण शहर के मुख्य मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (NH-5) पर यातायात बाधित हुआ। सुहागिन महिलाओं ने मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, श्रृंगार सामग्री और मिठाइयों की दुकानों पर जमकर खरीदारी की। इस दौरान मुख्य बाजार, बस स्टैंड और शहर के प्रमुख मार्गों पर लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई। दुकानदारों में भी त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रही और ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई। ब्यूटी पार्लर में भीड़ करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं में विशेष उत्साह था। कई महिलाएं सुबह से ही व्रत रखकर शाम को चंद्र दर्शन की तैयारियों में जुटी रहीं। शहर के विभिन्न इलाकों में मेहंदी कलाकारों की मांग अधिक रही, वहीं ब्यूटी पार्लर में भी सुबह से ही भीड़ देखी गई। हालांकि, त्योहार की भीड़ के कारण NH-5 पर जाम की समस्या बनी रही। सुबह से ही रामपुर के खनेरी से लेकर डकोल्ड तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। ट्रक और छोटी गाड़ियों के बीच फंसे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया था, लेकिन इसके बावजूद रुक-रुक कर जाम लगता रहा।