किन्नौर जिले के चौरा में आज दोपहर करीब 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 भूस्खलन की चपेट में आ गया। पहाड़ी से अचानक पत्थर और मलबा गिरने के कारण हाईवे दोनों ओर से बंद हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सेब से लदे ट्रक, पर्यटक वाहन और स्थानीय लोग फंसे रहे, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में छोटे-मोटी भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रही हैं। हादसे में कोई जनहानि नहीं इस हादसे में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एक्सईएन के. एल. सुमन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है। सुमन ने कहा कि एनएच-5 को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सके और फंसे हुए लोगों को राहत मिल सके।

Spread the love