शिमला में रामपुर उपमंडल के पंद्रहबीश क्षेत्र में दो माह पहले गानवी खड्ड में आई बाढ़ के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इस क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता अब अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर नाराजगी जता रहे हैं। उनका का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूरी तरह लापरवाह हैं और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। गानवी, क्याव और कूट पंचायतों से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकारी बिना किसी जवाबदेही के काम कर रहे हैं, जिससे जनता की परेशानियों की अनदेखी हो रही है और विकास कार्यों में पारदर्शिता की भारी कमी है। 3 पंचायतों से सपंर्क कटा ग्रामीणों ने बताया कि गानवी खड्ड पर पुलिया न बनने के कारण 3 पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क अक्सर बाधित रहती है। बाढ़ के बाद से हिमाचल पथ परिवहन निगम की एकमात्र बस वहीं फंसी हुई है और वैकल्पिक परिवहन सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मशीनों के झूठे बिल बनाकर लगाए गांव के लोगों — विजय महाटेट, सुरेश, सुभाष नेगी, सत्य प्रकाश, ओम प्रकाश, राम लोक, वेद प्रकाश, फुला सिंह, जगजीत सिंह, ईश्वर सिंह, मोहन मेहता, कृष्णा देवी, लीला देवी, सुरत राम, मेहर सिंह, नेक राम, मोहर सिंह और काशी राम ने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय स्तर पर मशीनों के घंटों के झूठे बिल बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन करने की चेतावनी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब अपनी ही सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो उनके विश्वास पर असर पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने यह भी बताया कि लोनिवि मंत्री, सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष और जिला परिषद अध्यक्ष के दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखी थीं। अधिकारियों के दौरे के अगले दिन एक दिन के लिए काम शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद फिर से कार्य पूरी तरह ठप हो गया।

Spread the love