अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की तैयारियों को लेकर शिमला जिले के रामपुर में बुधवार को पहली बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता विधायक नंदलाल ने की। बैठक में मेले की समय-सीमा तय करने पर जोर दिया गया, ताकि शहर के व्यापारियों को कोई नुकसान न हो और सभी गतिविधियां समय पर पूरी की जा सकें। विधायक नंद लाल ने निर्देश दिए कि मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए। उन्होंने नगर परिषद की हर गतिविधि में भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा। आय और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया बैठक में मेले की आय और व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि अब तक मेले से 3.25 करोड़ रुपए की आय हुई है, जबकि 1.84 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। नगर परिषद को 28.49 लाख रुपए और नगर पालिका को 35 लाख रुपए आबंटित किए गए हैं। 35 लाख रुपए लाइब्रेरी के लिए दिए उपायुक्त के निर्देश पर 35 लाख रुपए लाइब्रेरी के लिए दिए गए हैं, जबकि डेढ़ करोड़ रुपए का बैलेंस शेष है। मेले का आयोजन 1 से 3 नवंबर तक करने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि प्लॉट समय पर आवंटित हो सकें और 11 नवंबर तक मेला पूरी तरह सज जाए। प्रदर्शनियों से कुछ शुल्क लेने का भी निर्णय लिया गया। वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए जाएंगे। वहीं कुछ जगह केवल सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित रहेगी। 14 नवंबर के बाद व्यवस्था सुनिश्चित हाेगी सुरक्षा व्यवस्था पर एसडीपीओ नरेश शर्मा ने बताया कि मेले की तारीख बढ़ने से विभाग को दिक्कतें होती हैं, इसलिए 14 नवंबर के बाद व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कॉलेज कैडेट्स की ड्यूटी लगाई जाएगी और अवैध पार्किंग के लिए क्रेन उपलब्ध करवाई जाएगी। 3 लाख की लागत से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे बैठक में सफेद ढांक क्षेत्र में क्रैश बैरियर लगाने की मांग भी उठी। इस बार लगभग 3 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही ‘ड्रग फ्री सोसाइटी’ के संदेश के लिए मैराथन और बुशहर कबड्डी संघ द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विधायक ने विद्युत परियोजनाओं से मेले के आयोजन में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने सभी विभागों से आपसी सहयोग से इस अंतरराष्ट्रीय मेले को सफल बनाने की अपील की।

Spread the love