शिमला जिले के रामपुर में बुधवार सुबह 8 बजे रामपुर रचोली सड़क पर पिप्टी के समीप एक सेब से लदा ट्रक अचानक खराब हो गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। यह सड़क सात पंचायतों के हजारों लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। ट्रक के बीच सड़क में फंस जाने से स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई स्कूल वाहन और निजी गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं, जिससे उन्हें समय पर पहुंचना मुश्किल हो गया। स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। PWD ने अस्थायी रास्ता बनाया विभाग ने सड़क के किनारे से मिट्टी काटकर छोटी गाड़ियों के लिए अस्थायी रास्ता बनाया, जिससे कुछ हद तक आवागमन सुचारु हुआ। हालांकि, बड़ी गाड़ियों के लिए स्थिति अब भी सामान्य नहीं हो पाई है। जगह तंग होने के कारण ट्रकों और बसों का वहां से गुजरना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल, लोग छोटी गाड़ियों से या पैदल करीब दो किलोमीटर का रास्ता तय करके रामपुर तक पहुंचने को मजबूर हैं। पिप्टी पास पर ट्रक खराब होने के कारण सभी बड़ी गाड़ियां अब भी सड़क के दोनों ओर फंसी हुई हैं। चालक और यात्री ट्रक के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि रास्ता खुल सके और आवागमन सामान्य हो सके।

Spread the love