हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर थाना में एक व्यक्ति सतपाल ने एक समारोह में कथित तौर पर झगड़ा करने के आरोप में ‘माननीय’ सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टिककर ब्राह्मणा निवासी सतपाल ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर को वह बुम्बलु में एक शादी समारोह में गए थे। वहां एक ‘माननीय’ और उनके साथ पांच अन्य लोगों ने बिना किसी उकसावे के उनके साथ झगड़ा किया। शिकायतकर्ता ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है। शिकायत दर्ज छानबीन जारी पुलिस के अनुसार, शिकायत दर्ज कर ली गई है। जिन लोगों पर झगड़ा करने का आरोप है, उन्हें शनिवार को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। इस संबंध में एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि विधायक सहित पांच लोगों के खिलाफ झगड़ा करने की शिकायत मिली है। पुलिस प्रशासन गहनता से छानबीन में जुटा है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिकायत पत्र में रमेश चंद उर्फ मिंटू, अनुपम शर्मा, मनोज कुमार, जगदीश, पूर्ण बहादुर और ‘माननीय’ के खिलाफ शिकायत की गई है। इस मामले पर विधायक लखनपाल ने ‘नो कमेंट’ कहते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Spread the love