कांगड़ा जिले की देहरा उपमंडल के ढलियारा क्षेत्र में बीती रात सोमवार देर शाम एनएच-503 पर एक सीमेंट से भरा कंटेनर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। यह कंटेनर करनाल से सीमेंट लेकर देहरा के बस्सी जा रहा था। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कंटेनर ढलियारा के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। चालक ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे। उसने लोगों को पीछे हटने के लिए चिल्लाया और समय रहते वाहन से कूद गया। स्थानीय निवासी सनी मिन्हास ने बताया कि उन्होंने तेज रफ्तार में नीचे उतरते कंटेनर को देखा। चालक बार-बार ब्रेक फेल होने की बात कह रहा था। चश्मदीद ने क्या बताया? होटल में काम करने वाले रवि ने भी चालक को गाड़ी पहाड़ी की ओर मोड़ने के लिए कहा, लेकिन नियंत्रण खोने के कारण वाहन सीधा खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को खाई से बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने एसपी देहरा से सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक मोड़ों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। इस पर एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि चालकों और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने एनएच विभाग से बात कर जल्द ही खतरनाक मोड़ों पर चेतावनी बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी इसी स्थान पर श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलट गया था, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।

Spread the love