रामपुर के पदम छात्र स्कूल के खेल मैदान में बुधवार से जिला स्तरीय 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसमें 15 खंडों के 57 स्कूलों से कुल 387 छात्र भाग ले रहे हैं। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नंद लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर दिया, जिसमें शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। प्रतियोगिता में कई खेल शामिल इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, बैडमिंटन, जूडो, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग और चेस जैसे कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों में इन खेलों को लेकर गहरा उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न वर्गों में प्रारंभिक मुकाबले संपन्न हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश परमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वह विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करेंगी।