हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर ऊना जिला में चिंतपूर्णी-होशियारपुर सड़क पर आज (शनिवार) सुबह रेफर मरीज को DMC लुधियाना लेकर जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज से मरीज को रेफर किया गया था। मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस HP-92B-3613 गगरेट से आगे पंजाब के मंगूवाल में अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और होशियारपुर अस्पताल पहुंचाया। एक गांव के 3 लोगों की मौत इस हादसे में संजीव कुमार, ओंकार चंद और रमेश चंद निवासी पठियार नगरोटा बगवां कांगड़ा जिला की मौत हो गई। घायल एम्बुलेंस ड्राइवर बॉबी और रेणु नाम की महिला को सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती किया गया जहां हादसा हुआ, वहां सड़क धंसी हुई जिस जगह हादसा हुआ है, वहां पर भारी बारिश से सड़क धंसी हुई है। इससे माना जा रहा है कि सड़क की जजमेंट नहीं होने से हादसा हुआ होगा। हालांकि पुख्ता तौर पर पुलिस जांच के बाद ही हादसे के कारण मालूम चल पाएंगे। रेफर मरीज को लेकर लुधियाना जा रहे थे परिजन बता दें कि पठियार गांव के परिजन अपने मरीज को लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां से मरीज को पंजाब के डीएमसी लुधियाना अस्पताल रेफर किया। पंजाब के मंगूवाल क्षेत्र में पहुंचने पर एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव भी खाई से निकाल दिए हैं। इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इनके परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Spread the love