हिमाचल में मंडी के सुंदरनगर के अनिल कुमार का आज (बुधवार) अंतिम संस्कार किया गया। उसके 3 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। अनिल की मोहाली में हत्या कर दी गई थी। जिसका कल (मंगलवार) को मोहाली के नयागांव में शव मिला था। वह ट्राईसिटी में कैब चलाता था। आज (बुधवार) दोपहर 1 बजे के करीब अनिल कुमार का शव पैतृक गांव रकतल लाया गया। अनिल के शव को देखकर पत्नी सुधा देवी बेसुध हो गई। पिता रमेश चंद और माता रानी देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा और माकपा नेता कुशाल भारद्वाज भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग कुशाल भारद्वाज ने बताया, अनिल इलाके का होनहार नौजवान था और अपने बूढ़े मां-बाप का इकलौता सहारा था। उन्होंने इस मामले में आतंकवाद का एंगल होने की आशंका जताई। भारद्वाज ने मृतक को शहीद का दर्जा देने, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। मोहाली में मंगलवार को मिला शव बता दें कि पंजाब पुलिस ने अनिल की हत्या के आरोप में साहिल बशीर, मुनिश सिंह उर्फ अंश और एवाज अहमद को गिरफ्तार किया है। अब तक जांच में सामने आया कि जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों ने खरड़ से अनिल की टैक्सी किराए पर ली थी। आरोपियों ने पहले अनिल का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। आरोपियों का जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े होने की संभावना है। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। मुख्य आरोपी साहिल बशीर पहले से ही यूएपीए और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित है। उसका भाई एजाज अहमद भी पहले हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। दोनों जैश-ए-मोहम्मद के ओवर-ग्राउंड वर्कर बताए जा रहे हैं।