हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज (शनिवार को) आपदा प्रभावित क्षेत्र चंबा के भरमौर पहुंचे। सीएम ने चंबा और भरमौर में नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। चंबा जाते वक्त मुख्यमंत्री ने इंदौरा और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पौंग डैम के पानी से हुए नुकसान को भी देखा। अब वह चंबा में आपदा प्रभावितों से मिल रहे हैं और उन्हें राशन वितरित करेंगे। चंबा दौरे के दौरान सीएम सुक्खू अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वासन कार्य में तेजी लाने और भरमौर में फंसे हुए श्रद्धालुओं को जल्द उनके घर भेजने के निर्देश देंगे। भरमौर में अभी भी 600 से ज्यादा मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं। आज सुबह ही दिल्ली से पहले पठानकोट पहुंचे सीएम सीएम सुक्खू आज सुबह दिल्ली से फ्लाइट में पठानकोट पहुंचे। यहां से दोपहर 12 बजे सीएम अपने साथ आपदा प्रभावित परिवारों के लिए हेलिकॉप्टर में राशन लेकर उड़े हैं। पहले वह भरमौर जाएंगे। इसके बाद चंबा में आपदा प्रभावितों से मिलेंगे। चंबा, मणिमहेश, भरमौर में नुकसान के हवाई सर्वेक्षण के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग करेंगे। 24 से 26 जुलाई के बीच भारी नुकसान बता दें कि, चंबा जिला में 24 से 26 जुलाई के बीच बारिश से भारी नुकसान हुआ है। पांच दिन बाद भी पूरे जिला में मोबाइल नेटवर्क रिस्टोर नहीं हो पाया। जिला में अभी भी मणिमहेश यात्री और टूरिस्ट फंसे हुए हैं। सड़कें व रास्ते टूटने से लोग घरों को नहीं लौट पा रहे है। रावी नदी ने चंबा में खूब तबाही मचाई है। चंबा में सीएम ने की मीटिंग मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने चंबा पहुंचने के बाद चमेरा स्थित एनएचपीसी भवन में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने एनएच-154ए चंबा-भरमौर व अन्य अवरुद्ध सड़क मार्गों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और जल्द बहाली के निर्देश दिए। इस मीटिंग में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, चंबा के विधायक नीरज नैय्यर, विधायक सुरेश कुमार, पूर्व मंत्री आशा कुमारी आदि भी उपस्थित रहे।

Spread the love