हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। 2 नेशनल हाईवे समेत 914 सड़कें लैंडस्लाइड से सड़कें जगह जगह बंद हो गई है। कई जगह लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज दोपहर 12 बजे तक कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और ऊना जिला में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू और शिमला जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिला के स्कूल-कालेजों में आज छुट्टी की गई है। प्रदेश में कल और परसों भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। एक सितंबर से मानसून की सक्रियता थोड़ी कमजोर जरूर होगी। मगर बारिश जारी रहेगी। इस मानसून सीजन में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त महीने में नॉर्मल से 67 प्रतिशत अधिक बादल बरस चुके हैं। कुल्लू में अगस्त में नॉर्मल से 153% अधिक बारिश अगस्त की भारी बारिश तबाही मचा रही है। अगस्त में कुल्लू में नॉर्मल से 153% अधिक, शिमला में 108%, ऊना में 124% और सोलन में 121% अधिक बादल बरस चुके है। इससे 2774 करोड़ रुपए की प्राइवेट व सरकारी संपत्ति नष्ट हो गई है। 1750 यात्री बसों में पठानकोट भेजे वहीं चंबा के भरमौर में फंसे 1750 यात्रियों को सरकारी बसें चलाकर पठानकोट भेज दिया गया है। चंबा जिला प्रशासन के अनुसार, इन यात्रियों को 36 बसों में भेजा गया है। ये यात्री मणिमहेश यात्रा पर गए थे और भारी बारिश के बाद सड़कें व रास्ते बंद होने से फंस गए थे। इन्हें मुफ्त में पठानकोट भेजा गया।