{आंचल ठाकुर न्यूज़ प्लस कुल्लू }-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्वप्रथम जनता के मन की आवाज़ सुने, तदोपरांत अपने मन की बात रखें। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए छल व धोखे से देश की जनता ठीक प्रकार से वाकिफ है तथा अब उसका हिसाब चुकाने का समय आ गया है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदु पटियाल ने कहा है। यह बात उन्होंने कुल्लू में प्रेस वार्ता के दौरान कही, कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने प्रेस के माध्यम से कहा है कि हाल ही में मोदी द्वारा जारी भाजपा संकल्प पत्र में पूर्व में किये गए वादों का जिक्र तक नहीं किया गया है तथा सिर्फ हर मंच पर कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लेकर ही अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। अब मोदी के जुमले से ऊब चुकी है। कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता हिसाब देगी तथा कांग्रेस के चारों सीटों पर प्रत्याशी बहुमत से विजयी होकर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पटियाल ने कहा कि भाजपा एक मुद्दाविहीन पार्टी है, जो लुभावने वादे करके सत्ता में आई थीं, जैसे खाते में 15 लाख, 2 करोड़ को रोजगार, किसानों की आय दुगुनी करना, महिला सुरक्षा एवं आरक्षण, मंहगाई पर अंकुश, सीमाओं की रक्षा, सबका साथ सबका विकास तथा भारत स्वाभिमान की बात करने वाले आज भारतवर्ष को जाति, लिंग, भेद व सांप्रदाय सोच का प्रचार कर देश को खण्डित करने में मशगूल है। भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप को लेकर इंदु पटियाल ने कहा कि इनका कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। क्षेत्र न तो रेल-लाइनों का विस्तार,न नमक का कारखाना बना, न जलोड़ी टनल का निर्माण हुआ और न स्पिति में हवाई-पट्टी का कार्य हुआ है। इसी प्रकार मण्डी संसदीय क्षेत्र में कोई नया पर्यटन-स्थल व अन्य बड़े उद्योगों को स्थापित कर पाए हैं। इस प्रकार फोरलेन प्रभावितों-विस्थापितों को न्याय दिला पाए। यहां तक कि पांच वर्षों में इन्होंने संसद में प्रेदश के लोगों से संबंधित एक भी समस्या का जिक्र नहीं किया है। ऐसे में लोगों के समक्ष किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। इंदु पटियाल ने कहा कि हाल ही में मण्डी में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का जनरल हाऊस सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने मण्डी से होनहार एवं युवा प्रत्याशी को विजयी
बनाने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में जन-चेतना यात्रा, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा वरिष्ठ नेताओं के तूफानी दौरे ने वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व बीजेपी के नेताओं की नींद उड़ा दी है।