लाहौल / हीरालाल आज़ाद- कडाके की ठंड से पाईपो में पानी हुआ जाम । लाहौल सिपति में इन दिनो प्रचंड ठंड से पानी की पाईपे जाम होने से लोगो को पानी के लिए इधर उधर दूर तक जाना पड रहा है इन दिनों माईनस 19से 25 तक तापमान बढने से शीत लहर ने लोगो की मुश्किलें बढा ली है। साथ ही भीतरी सडक यातायात के लिए बंद होने से ठंड में सकूली छात्र छात्राओं सहित आम जनता को अपने अपने कार्य सथलो मे पहुंच ना कठिन हो चुका है।ठंड से लोगो का घरो से बहार निकलना भी दुभर हो ग या है ।ऐसे में पानी के लिए एक नल से दूसरे नल की ओर जाना पड रहा है ।
Advertisements