(रिपोर्ट-विनोद कुमार)
कुल्लू, 05 नवंबर। कहते हैं अगर दिल में उमंग हो और जिगर में हिम्मत तो हर मुश्किल मंजिल आसान बन जाती है। यह बात उझी घाटी की पल्लवी पर सटिक बैठती है। जिला हमीरपुर पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा राजकीय
स्नातकोत्त्र महाविद्यालय में आयोजित पांचवीं सीनियर और जूनियर हिमाचल पैरा स्पोट्र्स चैपियनशिप 2019 में महाविद्यालय कुल्लू की इस छात्रा पल्लवी ने लंबी कूद व उंची कूद में प्रथम स्थान व 100 मीटर की दौड़ में
दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तो इससे पूर्व भी उझी घाटी के करजां गांव के किसान चांद प्रकाश व शांता देवी के घर में जन्मी पल्लवी धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण व एक रजत पदक अपने नाम किया था। गौरतलब है कि दुर्घटना के कारण पल्लवी ने हिम्मत न हारते हुए अपनी प्रतिभा को कायम रखा है। उनकी हिम्मत का ही नतीजा है कि आज व दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है। पल्लवी का कहना है कि वह हादसे का शिकार जरूर हुई हैं किंतु उन्होंने अपने हौंसलें को इसके बाबजूद भी कायम रखा है और इसी के बलबूते वह खेल प्रतियोगिताओं में एक नई इबारत लिखने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खेलों में बचपन से ही रूचि है और खेलों से इनका यही लगाव इन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा देता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 9 =