(रिपोर्ट-रोशन शर्मा) / बीते सोमवार को सैंज घाटी के दुर्गम क्षेत्र में शाकटी गाँव की प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोनत्त कर दिया गया है। इस मौके पर बंजार विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सुरेन्द्र शौरी स्वयं उपस्थित रहे व विधिवत रूप से शाकटी गाँव में माध्यमिक पाठशाला को शुरु किया गया। विदित रहे कि शाकटी बंजार विधानसभा क्षेत्र का लगभग 150 की आबादी वाला अति दुर्गम क्षेत्र है और  सड़क से करीब 17 KM की दूरी पर है। अब तकरीबन 30 बर्ष बाद इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र को माध्यमिक पाठशाला की सौगात मिली है। इस अवसर पर युवा विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शाकटी की प्राथमिक पाठशाला को मिडल पाठशाला में स्तरोनत्त करने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के पिछ्ले दौरे के दौरान की थी, जो आज पूरी हो गयी है। बच्चों की कमी कारण यह कार्य पिछ्ले बर्ष नहीं हो पाया था, परंतु इस बर्ष यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर इस प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक पाठशाला के रुप में शुरु कर दिया गया है। इसके लिये माननीय विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी व माननीय शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार जताया।इस मौके पर विधायक महोदय ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही इन दुर्गम गाँवों को बिजली की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए राज्य वन्य जीवन बोर्ड ने प्रस्ताव  मंजूर कर आगामी स्वीकृती के लिये राष्ट्रीय वन्य जीवन बोर्ड को भेज दिया है। साथ ही सड़क सुविधा से इस क्षेत्र को जोड़ने के लिये वन विभाग के माध्यम से जीप रोड़ के लिये कागजाती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है व निहारनी से लेकर मरौड़ गाँव तक आम रास्ते की आवश्यक मुरम्मत की लिये वन अधिकरियों को निर्देश कर दिए गए हैं। इस अवसर पर बंजार भाजपा मण्डल अध्यक्ष बलदेव महंत, महामंत्री ढाले राम, उपाध्यक्ष शेर सिंह नेगी, पंचायत प्रधान भाग चंद व कुछ अन्य कार्यकर्ता, शिक्षा व वन  विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − six =