मंडी- अनुरंजनी गौत्तम। हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के कोटली में सुबह ही बड़ा हादसा पेश आया। कोटली के साथ लगते कुम्हारड़ा में स्कूल वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में वाहन में सवार सभी 15 बच्चे घायल हो गए। मंडी ओर धर्मपुर हलके के बीच यह हादसा हुआ। एंबुलेंस तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई व बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है तीन बच्चों को गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य को मामूली खरोंचे आई हैं। हादसे के तुरंत बाद चीखो पुकार मच गई। बच्चों का वाहन खाई में लुढ़कता देख गांववासी तुरंत मदद के लिए दौड़े। गनीमत रही है कि बच्चों की हालत ज्यादा खराब नहीं है। पुलिस व प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।