कुल्लू:उर्मिला ठाकुर: बिजली बिल जमा न करने बालों के काटेंगे अब कनेक्शन  बोर्ड के लिए उपभोक्ताओं से बिजली बिल का पैसा बसूल करना जी का जंजाल बन गया है l हालांकि बिजली बोर्ड अपने उपभोक्ताओं से पिछले लंबे समय से बिल जमा करने की अपील कर रहा है लेकिन अभी भी विभाग के करोड़ों रूपये उपभोक्ताओं के पास फंसे हैं l लारजी उपमंडल में विद्युत् बोर्ड को उपभोक्ताओं से करीब सवा करोड़ की बसूली करना बाकी है l ऐसे में अब बिजली बोर्ड ने विना किसी सुचना के बिजली कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं l जानकारी के अनुसार लंबे समय से बिल जमा न करने बालों उपभोक्ताओं की लिस्ट विभाग ने तैयार करनी शुरू कर दी है l ऐसे में बिजली विभाग के कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पद सकता है l वहीँ काटे गए कनेक्शन को दोबारा जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को अपने पिछले बिल की अदायगी करने के बाद 250 रूपये का अतिरिक्त चार्ज भी देना पद सकता है l लारजी उपमंडल के सहायक अभियंता राज पराशर ने बताया कि काफी समय से बिल जमा न करने बाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है तथा ऐसे उपभोक्ताओं को दोबारा कनेक्शन देने से पहले उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =