(रोशन शर्मा-न्यूज़ प्लस) बंजार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं औद्योगिक प्रकोष्ठ जिला कुल्लू के संयोजक ओम प्रकाश ठाकुर ने चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर लिया है और कार्यकर्ताओं संग पंचायत के दौरे पर निकल पड़े हैं । पंचायती राज चुनाव की तारीख नजदीक आते ही वंजार भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश ठाकुर ने गांव गांव में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है और बीते 2 सप्ताह से पलाहच वार्ड के दौरे पर निकल पड़े हैं जहां लोगों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है । बताया जा रहा है कि वंजार के वरिष्ठ भाजपा नेता औद्योगिक प्रकोष्ठ जिला कुल्लू के संयोजक एवं पूरब में रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और दो बार वंजार भाजपा के कप्तान रहे ओम प्रकाश ठाकुर को भाजपा हाईकमान पलाहच वार्ड से जिला परिषद उम्मीदवार के तौर पर दांव खेल सकती है। ओम प्रकाश ठाकुर वंजार भाजपा के सर्वमान्य प्रत्याशी के तौर पर फाइनल हो सकते हैं जो वंजार भाजपा को एक सूत्र में बांध सकते हैं जिसके लिए सरकार के नुमाइंदों व संगठन के पदाधिकारियों में मंथन शुरू हो गया है। वंजार भाजपा के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पार्टी व सरकार पलाहच वार्ड से ओमप्रकाश ठाकुर पर दांव खेल सकती है और पार्टी समर्थित उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार सकती है जिसके लिए बीते एक सप्ताह से मंथन जारी है और जल्द ही वंजार भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। उल्लेखनीय है कि वंजार भाजपा को जिला परिषद चेहरो को फाइनल करने में खांसी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि वंजार विधानसभा क्षेत्र के पलाहच वार्ड में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बन गई है ऐसे में भाजपा हाईकमान को ओम प्रकाश ठाकुर उपयुक्त उम्मीदवार दिख रहा है और जल्द ही ओम प्रकाश ठाकुर के नाम पर पार्टी मोहर लगा सकती है उधर पलाहच वार्ड के दौरे पर निकले ओम प्रकाश ठाकुर को लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और बीते दो सप्ताह से ठाकुर कार्यकर्ताओं संग चुनावी मैदान मे कूद पड़े हैं,जबकि बंजार विधान सभा क्षेत्र की तमाम पंचायतों में अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।बंजार के लायड़ा गांव में ग्रामीणों ने भाजपा नेता का फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर बूथ पालक भेवा राम बबलू,महिला नेत्री चंद्रा ठाकुर,बूथ अध्यक्ष वेद राम,जोगिंद्र ठाकुर सहित भारी संख्य में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − ten =