( दीपक कुल्लुवीः भुंतर ) कुल्लू , जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। बीते बुधवार को गड़सा घाटी के बोगणा गांव में संगतराम के घर मे आग लगी और सबकुछ जलकर राख हुआ। साथ ही घर मे सो रहे संगतराम का बेटे राजू की भी जलकर मौत हो गई। गांव के स्थानीय निवासी ने प्रयास व कारसेवा संस्था को अग्निकांड से प्रभावित परिवार की मदद की गुहार लगाई। रविवार को दोनों संस्था ने गुरूद्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब भुंतर में बुलाकर अग्निकांड से प्रभावित परिवार को जरूररत का सामान दिया गया जिसमें रजाई , गद्दे, कम्बल ,  तलाई , चादरें, रसोई के बर्तन, बडा ट्रंक, आटा चावल कनस्तर , गैस चूल्हा ,  बच्चे को पढ़ाई के लिए स्कूल बैग , किताबें और तीन महीने का राशन भी दिया।  साथ ही  गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अग्निकांड से प्रभावित परिवार को  नक़द राशि भी दी।प्रयास संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति  द्वारा अग्निकांड से प्रभावित परिवार की जानकारी दी और मदद दी गई। साथ  अग्निकांड से राजकुमार की मौत हो चुकी है और उसकी विधवा सुनीता का कोई  सहारा नही है। इसी को देखते हुए प्रयास संस्था विधवा को जब तक पैशन नही लग जाती तब तक हर महीने 500 रुपये की सहायता प्रदान करेगी।  वही मृतक राजकुमार के भांजे ने मदद के लिए कारसेवा व प्रयास संस्था का आभार जताया है। साथ ही कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार की प्रयास व कारसेवा संस्था ने मदद की है और  बड़ा ही अच्छा लगा कि अब कोई भी दुर्घटना होने पर स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे है। इस अवसर नेक कार्य भी गुरुद्वारा गुरु ग्रन्थ साहिब भुंतर , प्रयास व कारसेवा संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − seven =